आईएसओ 45001:2018 प्रमाणित प्रदेश की पहली जेल बना बुलन्दशहर कारागार

आगरा उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

सोनभद्र। टीएलआई
बुलन्दशहर कारागार आईएसओ 45001:2018 प्रमाणित प्रदेश की पहली जेल बन गया है। प्रदेश में अब तक यह प्रमाण पत्र किसी को नही मिला है। जिला कारागार बुलन्द शहर के समस्त बंदियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा/संरक्षा के अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित रखने के परिणाम स्वरूप इस प्रमाण पत्र से नवाजा गया है।


बुलंदशहर कारागार के अधीक्षक के अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि ISO 45001:2018 प्रमाणपत्र अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर केवल उन संस्थाओं व विभागों को ही प्रदान किए जाते हैं जो अपने कार्य क्षेत्र व परिसर में अपने अधीन कार्यरत व निवास करने वाले व्यक्तियों व परिसर में स्वास्थ्य व संरक्षा के अन्तरराष्ट्रीय मानकों को को सुनिश्चित करते हैं और वैसा सुविधापूर्ण वातावरण प्रदान करते हैं। इसके लिए उस संस्था की विशेषज्ञ समिति के द्वारा किये जाने वाले कई दौर के कठिन परीक्षण व निरीक्षण में खरा उतरना होता है।इसमें बुलन्द शहर जेल केवल पास ही नहीं हुई वल्कि उनके न्यूनतम स्तर से कई उच्च स्तरीय मानक धारण किए।
यह प्रमाणपत्र गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश सिंह जिला मजिस्ट्रेट बुलन्द शहर व विशिष्ट अतिथि सन्तोष कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्द शहर के कर कमलों द्वारा जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को अन्य गणमान्य अतिथियों जिला न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीशों व अनेकानेक वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *