देहरादून। अनीता रावत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट में उत्तराखंड के 9 लाख छोटे किसानों को सौगात दी है। जिनके पास दो हेक्टेयर तक कृषि जोत हैं। उनके खाते में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की प्रत्यक्ष सहायता राशि जमा होगी। अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। प्रदेश के करीब 9 लाख ( 92 प्रतिशत) किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस सौगात से प्रदेश के किसानों ने पीएम मोदी के अंतरिम बजट को सराहा है। उत्तराखंड में 10 लाख से अधिक किसान परिवार है, जिसमें 90 प्रतिशत छोटे किसान हैं। जिनके पास छोटी व बिखरी कृषि जोत हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में खेतीबाड़ी पर ज्यादा मेहनत करने के बाद मुनाफा कम हो रहा है। केंद्र सरकार ने सीमांत किसानों की निश्चित आय सहायता मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। प्रदेश के किसानों ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है। इस कार्यक्रम से प्रदेश के करीब 9 लाख किसान परिवारों को सालाना छह हजार की सहायता मिलेगी। यह राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी। दिसंबर 2018 से इस कार्यक्रम को लागू किया गया है।