पटना। राजेन्द्र तिवारी
बसपा बिहार में विपक्षी दलों के गठबंधन से अलग चलने का निर्णय ले लिया। सर्वसमाज के सम्मान में, बहन जी मैदान में ‘ के नारे के साथ बसपा अब बिहार में सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।पार्टी बिहार में ‘सर्व समाज को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करने लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लाल जी मेधंकर ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने बिहार के लिए लोकसभा चुनाव, 2019 के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार पार्टी सभी 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। पूरे प्रदेश में बसपा का जनाधार व सक्रियता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सामाजिक, राजनीतिक दृष्टिकोण व जातिगत भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। इस संबंध में पार्टी प्रमुख मायावती ने 28 फरवरी को दिल्ली स्थित अपने आवास पर बिहार के प्रमुख संगठन पदाधिकारियों एवं लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की बैठक बुलायी है।