सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र में सगे भाई बहन की मौत से कोहराम मच गया। दोनों को पेट दर्द, उल्टी व शरीर मे ऐठन की शिकायत बताई गई है।
सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी सुनील चौहान के 7 वर्षीय पुत्री सुमन व 8 वर्षीय पुत्र संकित को रविवार की रात पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने पर परिजनों ने पहले प्राइवेट अस्पताल मे इलाज कराया। इसके बाद भी सुधार न होने पर घोरावल सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां पर डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग दोनों को ले कर फिर सर्प दंश की आशंका के कारण सोमवार को गाजीपुर झाड़-फूंक के लिए ले गए । ग्राम प्रधान राजेंद्र ने बताया के परिजनों के मुताबिक रात में दोनों खाना खाकर सोये थे। मध्यरात्रि में पेट में ऐठन व दर्द उल्टी होने लगी तो परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गये। वहां उनकी हालत और बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें लेकर घोरावल सीएचसी पहुँचे, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजन सर्प दंश की आशंका को देखते हुए दोनों को लेकर गाजीपुर झाड़फूक के लिए गये है। समाचार लिखे जाने तक घर वापस नही आये थे। उधर सीएचसी अधीक्षक घोरावल डा, गुरु प्रसाद ने बताया कि रात में दोनों मरीज आये थे। उस समय उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पहले परिजन उनका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे।