लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेग्जिट मुद्दे पर पहले मिली हार के बाद बुधवार को विश्वासमज जीत लिया है। ब्रिटिश संसद में अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद थेरेसा मे ने सांसदों से निजी हितों को दरकिनार कर ब्रेग्जिट के लिए मिलकर रचनात्मक तरीके से काम करने की अपील की है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई वोटिंग में 325 सांसदों ने थेरेसा मे सरकार का समर्थन किया जबकि 306 सांसदों ने संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। मे ने 19 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। इससे पहले उनकी सरकार को यूरोपीय संघ से बाहर जाने के लिए ब्रेग्जिट समझौते को लेकर संसद में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था। अविश्ववास प्रस्ताव गिरने के बाद मे ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा कि सरकार ने संसद में विश्वास जीत लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब हम सब को ब्रेग्जिट पर आगे काम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मे ने कहा, ‘लोग चाहते हैं कि हम ब्रेग्जिट समझौता जल्द से जल्द कर लें और उनसे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अब निजी हितों को दरकिनार करने का समय आ गया है। थेरेसा में विश्वास मत जीतने के बाद कहा, ‘अब सांसदों ने संसद में यह स्पष्ट कर दिया है कि वे क्या नहीं चाहते। हम सब को यह तय करने के लिए रचनात्मक तरीके से मिलकर काम करना चाहिए कि संसद क्या चाहती है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं आगे की ऐसी राह तलाशने के लिए सभी दलों के सांसदों को मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित करती हूं, जिसे लोकमत और संसद का समर्थन हासिल हो। थेरेसा मे ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों ने उन्हें यूरोपीय संघ छोड़ने का निर्देश दिया है। उनका मानना है कि ब्रिटेन की जनता के इस निर्देश को मानना उनका कर्तव्य है। उन्होंने उनकी योजनाओं पर पुन: मतदान के लिए सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में फिर से आने का वादा दोहराया।