लंदन। इस साल के अंत में ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव से पहले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को झटका लगा। उनकी पार्टी को उपचुनावों में करारी हार मिली। पार्टी दो सीटों पर हुए चुनाव में हार गई।
लेबर पार्टी के डैन एगन ने दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के किंग्सवुड की हाउस ऑफ कॉमन्स से जीत दर्ज की। वहीं पार्टी के जनरल किचन इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के वेलिंगबोरो में जीते। हालांकि कुछ दिन पहले सुनक ने बयान दिया था कि हम चुनाव को तैयार हैं और पार्टियों की नीति से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। हालांकि उनके दावों को उपचुनाव के नतीजों ने पलट दिया और उनकी मजबूत कंजर्वेटिव पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। दिसंबर 2019 में बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में पिछले आम चुनाव में कंजर्वेटिवों ने निर्णायक अंतर से दोनों सीटें जीती थीं। लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टारर ने कहा, ‘किंग्सवुड और वेलिंगबोरो के नतीजे दिखाते हैं कि लोग बदलाव चाहते हैं और इसे पूरा करने के लिए एक बदली हुई लेबर पार्टी में अपना विश्वास रखने के लिए तैयार हैं।