लॉस एंजिल्स। ब्रिटिश अभिनेता बैरी कीघन ने अपनी गर्लफ्रेंड से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर अपने चरित्र को लेकर लगातार ट्रोलिंग के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है।
एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कीघन ने कहा कि अब हद पार हो गई है। मैं बस इतना ही सह सकता हूं। मेरा नाम इंटरनेट पर ऐसे घसीटा जा है, जिसका मैं आमतौर पर जवाब नहीं देता। मुझे अब जवाब देना होगा, क्योंकि यह ऐसी जगह पर पहुंच गया है, जहां बहुत सी सीमाएं पार की जा रही हैं। साल्टबर्न, डनकर्क, द बैनशीज ऑफ इनिशरिन और द किलिंग ऑफ ए सेक्रेड डियर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि मैं अब इस तरह की चीजों को अपने परिवार और अपने काम पर हावी नहीं होने दे सकता। बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में बैरी कीघन और अमेरिकी गायिका सबरीना कारपेंटर एक साल की डेटिंग के बाद अलग हो गए हैं।