नई दिल्ली।
संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए शीतकालीन सत्र के दौरान दो संदिग्ध विजिटर गैलरी से सदन में कूद गए। दोनों युवकों के कूदते सदन में ही अफरातफरी मच गई। बाद में सांसदों ने संदिग्धों को पकड़कर पिटाई की। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया। वहीं संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो और लोगों को भी दबोच लिया। इसमें एक हरियाणा की युवती भी शामिल है।
बुधवार (13 दिसंबर ) को संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी पर शहीद जवानों और सुरक्षाकर्मियों को सांसदों ने संसद में श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शीतकालीन सत्र के तहत लोकसभा में कार्यवाही चल रही थी, तभी विजिटर गैलरी से एक संदिग्ध सदन में आ कूद गया। युवक के अचानक कूदते ही सदन में अफरातफरी मच गई। बतकाया जा रहा है कि दोनों युवक तनाशाही बंद करो, महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा आदि नारे लगा रहे थे। सांसदों ने दोनों को पकड़ कर पिटाई कर दी। लोकसभा की सुरक्षा में लगे मार्शल भी तुरंत दौड़कर आए और दोनों को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि संदिग्धों ने जूते से कोई सामन निकलकर उससे खोला तो सदन में धुआं फैलने लगा। पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति गैलरी से कूदा तो लगा कि शायद वह नीचे गिर गया है। तभी दूसरे व्यक्ति को दर्शक दीर्घा से कूदते देखा गया। इनमें से एक के हाथ में कुछ था, जिसमें पीले रंग का धुआं निकल रहा था, जबकि दूसरे के हाथ में कुछ था, जिससे पिट-पिट की आवाज आ रही थी। वे कुछ नुकसान नहीं कर पाए, उन्हें तुरंत काबू में कर लिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुरक्षा में चूक की घटना के बाद चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच बिरला ने बैठक बुलाए जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है। चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है। इसके बाद बिरला ने अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। यह चिंता का विषय है, लेकिन हमें और अधिक सूचना मिलने का इंतजार करना चाहिए।