देहरादून। अनीता रावत
चाइनीज मांजे की चपेट में आने से पदार्थों गांव निवासी 21 वर्षीय मोमिन पुत्र मरहूम इनामुल्ला घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वह बाइक से गांव के पास ही लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर पहुंचा कि तभी चाइनीज मांझे की डोर उसकी गर्दन फंस गई और इसके बाद उसने तेजी से ब्रेक लगाए, जिससे संतुलन बिगड़ने पर वह गिर कर घायल हो गया। मोमिन को गिरते देख आसपास के दुकानदारों ने उसे संभाला और उसके गले में फंसे मांझे को निकाला, लेकिन तब तक उसकी गर्दन से काफी खून बह चुका था। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे हरिद्वार के ही निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी गर्दन में कई टांके लगाए गए है। इस संबंध में फेरूपुर चौकी प्रभारी के अनुसार जल्द ही चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
इधर, काफी समय से विभिन्न संगठनों के लोग चाइनीज मांझे की बिक्री के विरोध कर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले भी कई लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं।