हल्द्वानी। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल में पदक तालिका में टॉप पर आने के लिए खिलाड़यिों को विशेष ट्रेनिंग देने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए कड़ाके की सर्दी के बीच हिमनगरी मुनस्यारी में प्रदेश के पुरुष और पिथौरागढ़ में महिला मुक्केबाज तैयार किए जा रहे हैं। वहीं नैनीताल की ठंड में सेलिंग के खिलाड़ी अपना हुनर तराशेंगे। कुमाऊं में लगने वाले 13 खेलों के कैंपों में कुल 520 खिलाड़ी शामिल होंगे।
राष्ट्रीय खेल में शामिल 34 खेलों के विशेष प्रशिक्षण शिविरों में 1360 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनकी ट्रेनिंग के लिए खेल विभाग ने कैंप स्थल फाइनल कर दिए हैं। इनमें से 13 खेलों के कैंप कुमाऊं के छह शहरों में लगाए जा रहे हैं। सभी कैंपों में 20 पुरुष और 20 महिला खिलाड़ी शामिल किए हैं। जिनका चयन 34 खेल संघों ने उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स के साथ ही राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया है। कैंप के दौरान खिलाड़यिों के रहने और खाने-पीने की सारी व्यवस्था खेल विभाग कर रहा है। इसके लिए विभाग ने अलग से बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भी भेज दिया है। इस पर जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय खेल के दिन नजदीक आते देख खेल विभाग ने कैंप की शुरुआत पहले ही कर दी है।