बंगाल को गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जीत दिलायी

स्पोर्ट्स

बेंगलुरु। भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने को लेकर संशय बरकरार है। मगर उन्होंने यहां सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिटनेस संबंधी चिंताओं को दूर कर दिया। उनके हरफनमौला खेल से बंगाल ने चंडीगढ़ पर तीन रन की रोमांचक जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बल्लेबाजी में भी चमके : शमी ने सोमवार को यहां 17 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलने के बाद चार ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की। उन्होंने इस दौरान 13 डॉट गेंदें डाली और अच्छी गति से गेंदबाजी की। राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में शमी ने भारत के पूर्व गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे जिससे एक समय आठ विकेट पर 114 रन बनाकर संघर्ष कर रही बंगाल की टीम ने नौ विकेट पर 159 रन बनाए। आखिरी ओवर में चूका चंडीगढ़ : शमी ने इस दौरान आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाने के साथ 10वें विकेट के लिए सयान घोष के साथ 21 रन की साझेदारी की। चंडीगढ़ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और क्रीज पर मौजूद निखिल शर्मा (17 गेंद में 22 रन) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ के तौर पर पहचान बना चुके घोष (30 रन पर चार विकेट) ने शानदार गेंदबाजी से निखिल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने इस बल्लेबाज को पांचवीं गेंद पर पवेलियन की राह दिखायी। वह आखिरी गेंद पर चौका खा गए लेकिन इससे चंडीगढ़ का स्कोर नौ विकेट पर 156 रन ही हो पाया। शमी ने बल्ले के बाद गेंद से भी प्रभावित किया। शमी ने पहले स्पैल की  तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अर्सलान जेड. खान को शाकिर हबीब गांधी के हाथों कैच करा दिया। मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच की तुलना में वह काफी फिट दिख रहे थे। वह गेंदबाजी के दौरान गेंद को अपने चिर-परिचित अंदाज में सीम की मदद से स्विंग कराते दिखे। भले ही यह चार ओवर का प्रारूप है लेकिन शमी भारतीय टीम में वापसी की राह पर दिखे। टेस्ट मैच में उन्हें एक दिन में तीन या चार स्पैल में कुल 20 ओवर तक गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर पूरे दिन रहना होगा। चयनकर्ता पूरी फिटनेस हासिल करने पर  शमी को जल्द से जल्द टीम में लेना चाहेंगे लेकिन बीसीसीआई के गलियारों में चर्चा है कि अनुभवी तेज गेंदबाज ने खुद एनसीए मेडिकल टीम को बताया है कि ‘वह अभी भी टेस्ट मैच के लिए तैयार नहीं हैं’। उन्होंने बताया है कि मैच के दौरान गेंदबाजी में कोई समस्या नहीं है लेकिन दिन के खेल के  बाद उनके घुटने में थोड़ी सूजन महसूस होती है। इसका जिक्र टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी एडिलेड टेस्ट हारने के बाद मीडिया से बातचीत में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *