नैनीताल, वाई रावत।
कॉर्बेट पार्क के गेस्ट हाउसों में 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसके लिए पार्क प्रशासन सात अक्तूबर से ढिकाला समेत अन्य जोनों में नाइट स्टे के परमिटों की बुकिंग के लिए साइट खोल देगा। इससे पर्यटक कॉर्बेट में नाइट स्टे के लिए परमिटों की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।
हर साल कॉर्बेट में 15 नवंबर से ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला आदि जोनों में बने गेस्ट हाउसों में रात्रि विश्राम को पर्यटक आने लगते हैं। मानसून को देखते हुए 15 जून को कॉर्बेट को रात्रि विश्राम के लिए बंद कर दिया जाता है। पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि रात्रि विश्राम की व्यवस्था के लिए ढिकाला, सर्पदुली, गैरल, बिजरानी व अन्य सभी गेस्ट हाउसों की मरम्मत कराई जा रही है। गेस्ट हाउसों के पास वन्यजीव न आएं, इसके लिए सोलर फेंसिंग कराई जा रही है। सफारी वाले रास्तों को भी ठीक कराया जा रहा है। बताया कि 15 नवंबर से कॉर्बेट का नया पर्यटन सीजन शुरू होता है। सात अक्तूबर से पार्क की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। वहीं डे विजिट के लिए बिजरानी जोन की बुकिंग बीते 25 सितंबर से शुरू कर दी गई है। बिजरानी जोन में डे विजिट 15 अक्तूबर से होगी।