वाराणसी। राजेंद्र तिवारी
वाराणसी में पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर तीन बम फेंके गए। धमाका सुनाई देते मौके पर भगदड़ मच गई और पुलिसकर्मी भाग कर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम दो गुटों में पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट के फायरिंग और तीन बम विस्फोट के बाद भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तबतक आरोपी फरार हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार एक-एक कर तीन धमाके हुए तो सिगरा थाना और आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे और दुकानदार अनहोनी की आशंका से सहम गए। सूचना मिलने पर सिगरा थाने में मौजूद इंस्पेक्टर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि सिगरा थाने के सामने आरोपियों ने दोनों पर दोबारा हमला कर दिया। साथ ही, अविनाश प्रताप सिंह को लक्ष्य कर फायरिंग की गई और बम फेंके गए। पुलिस जब तक आती तब तक हमलावर भाग निकले और उसका मोबाइल छीनने के साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त कर दिए। इस संबंध में इंस्पेक्टर सिगरा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि काफी देर तक किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिरकार हुआ क्या है। पुलिस पहुंची तो मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई और इसके चलते सिगरा थाने के सामने सड़क पर थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था।
बताया जा रहा है कि बड़ी गैबी के अमरनाथ सोनकर की तहरीर पर निराला नगर के विश्वजीत सोनकर व आनंद पांडेय, बैंक कॉलोनी के हर्ष टोडी और पांच अज्ञात पर लूट, बलवा, धमकाने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी विश्वजीत पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। विनय ने बताया कि दोपहर दो बजे के लगभग उसे विश्वजीत सहित अन्य आरोपियों ने सोनिया क्षेत्र में मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। शाम छह बजे के लगभग वो होटल संचालक परिवार के अविनाश प्रताप सिंह के साथ सिगरा थाने शिकायत करने जा रहा था।