पाकिस्तान में बम धमाके से दो पुलिसकर्मियों की मौत

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रविवार को शक्तिशाली बम धमाका हुआ। धमाका पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए था। धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि आठ पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बम को एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। उन्होंने बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि क्वेटा शहर में सेरेना होटल के पास तंजीम स्क्वायर पर खड़ी पुलिस की एक वैन को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल की घेराबंदी करने के बाद दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस बम धमाके की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस धमाके की निंदा की है। आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक धमाका आईईडी के जरिए किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *