किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को लेकर कुमाऊं में उबाल

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। फसलों की एमएसपी, किसानों की मांगों को लेकर खनौरी, शंभू बॉर्डर पर लंबे समय से डटे किसानों पर सरकार की ओर से किए जा रहे अमानवीय व्यवहार और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन से जिले के किसान संगठनों में हलचल है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में बुधवार को रुद्रपुर जिला मुख्यालय पर किसान जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कम भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें किसानों मजदूरों की उपेक्षा कर रही हैं और वाजिब मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। कहा, आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में केंद्र को बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसानों से वार्ता कर अनशन तुड़वाना चाहिए। किसानों की मांगों को मानना चाहिए। जिला मुख्यालय पर किसान संगठन के प्रतिनिधि जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *