खून वाले उपकरण ठीक करेंगे बीमारी

अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क। वैज्ञानिकों ने रक्त से संचालित होने वाले उपकरण बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। इसके जरिये चोट और बीमारी का इलाज आसानी से किया जा सकता है। विज्ञान पत्रिका एडवांस्ड मैटीरियल्स में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।
अध्ययन के मुताबिक, मानव शरीर के जैसे ही इन उत्पादों में रक्त प्रवाह होता है। इसका अर्थ यह है कि इन उत्पादों में भी कोशिकाओं और नसों का जटिल नेटवर्क बनाया गया है। शोधार्थियों ने इन उत्पादों के निर्माण में पेप्टाइड अणुओं का उपयोग किया, जिससे कोशिकाओं को विकसित किया जा सका। कोशिकाएं मानव अंगों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसे में इन उत्पादों का इस्तेमाल इलाज के दौरान किया जा सकता है। नॉटिंघम विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के अनुसार, ये उत्पाद रक्त प्रवाह के प्राकृतिक तरीके की नकल कर सकते हैं। चोट या बीमारी की स्थिति में इन उत्पादों को शरीर पर फिट कर खून का संचालन बेहतर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इन उत्पादों को जरूरत के हिसाब से आकार दिया जा सकता है, जिसके लिए 3डी प्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षण में पशुओं में हड्डियों का उपचार करने में यह सफल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *