जौनपुर। आशीष राय
केराकत समेत जौनपुर के 21 ब्लाक पर आयोजित समारोह में ब्लॉक प्रमुखों ने मंगलवार को शपथ ली। जिले के सभी कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। केराकत ब्लॉक पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने शपथ लेने के बाद ब्लाक प्रमुख सरोजा देवी को गुलदस्ता देकर बधाई दी। वहीं नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों ने क्षेत्र में विकास करने और वादों को पूरा करने का वादा किया।
केराकत ब्लॉक समेत जिलों को शपथ समारोह के लिए सजाया गया था। शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री, विधायक से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक मौजूद थे। यही नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और ग्रामीणों की भी गरिमापूर्ण मौजूदगी रही। चंदवक में तहसीलदार राम सुधार ने निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख विद्या देवी को पद और गोपनीयत की शपथ दिलाई। वहीं मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने विद्या देवी को बधाई देते हुए कहा कि प्रमुख सभी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगी। वहीं मुफ्तीगंज में ब्लाक प्रमुख ऊषा देवी को एआरो नृपेन्द्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने बधाई देते हुए कहा कि मुफ्तीगंज क्षेत्र पंचायत विकास का कीर्तिमान स्थापित करेगा। केराकत से निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सरोजा देवी को उप क़ृषि निदेशक जयप्रकाश ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने ब्लाक प्रमुख को बुके देकर बधाई दी। उधर, सिकरारा में ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह को निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने कहा कि बिना भेदभाव कार्य करेंगे तो ब्लाक माडल ब्लाक के नाम से जाना जाएगा। मुंगराबादशाहपुर में प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फंटू की शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस ब्लाक का चतुर्दिक विकास होगा । एसडीएम मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह ने ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू को शपथ दिलाई। अलग अलग ब्लाकों पर रामचंद्र राय, बीडीओ सलीम अंसारी, एडीओ पंचायत, रामप्रवेश सिंह, कृष्णानन्दराय, दीपक राय, आरडी चौधरी, प्रोफेसर वीरेन्द़ सिंह, प्रवीण पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख संतकुमार सिंह गोपाल, खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, चंचल सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, प्रमोद यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह, प्रा.वि. जिलाध्यक्ष अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, बीडीओ पीयूष सिंह, पूर्व आईजी नागेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व उप ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र सिंह, चन्द्र बहादुर सिंह, उदय सिंह रिण्टी, धरम सिंह, पुष्पा शुक्ला, दिनेश शुक्ला, सन्तोष मिश्रा, नपां अध्यक्ष शिव गोविन्द उपस्थित रहे।