नई दिल्ली। बीसीसीआई से मान्यता की मांग नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने की है। खिलाड़ियों का कहना है कि बीसीसीआई की देखरेख में सक्षम खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। टीम के कोच मोहम्मद इब्राहिम ने सोमवार को कहा कि नेत्रहीन क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जाने के लिए बीसीसीआई से मान्यता मिलना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पाक के नेत्रहीन क्रिकेटरों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अनुबंध मिले हुए हैं और वे अच्छा खेल रहे हैं। पीसीबी ने उनका काफी सहयोग किया है। बीसीसीआई को भी आम क्रिकेटरों की तरह नेत्रहीन क्रिकेटरों को अनुबंध देने चाहिए। भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ के महासचिव शैलेंदर यादव ने कहा कि नेत्रहीन क्रिकेटरों के लिए सराहना और सम्मान बढ़ा है। टीम के पूर्व कप्तान शेखर नाईक को पद्मश्री दिया गया और पूर्व कप्तान अजय रेड्डी को इस साल अर्जुन पुरस्कार मिला। उम्मीद है कि दूसरे देशों की तरह बीसीसीआई नेत्रहीन क्रिकेट को मान्यता देगा। खिलाड़ियों को भारत सरकार और प्रदेश सरकारों से वित्तीय सहायता मिल रही है। कुछ को हरियाणा, ओडिशा और केरल में सरकारी नौकरी भी मिली है। हम चाहते हैं कि कुछ और खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां मिले।