सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में सोमवार 09 अगस्त को क्रान्ति दिवस के अवसर पर भाजपा सोनभद्र नगर मण्डल अध्यक्ष बलराम सोनी की अध्यक्षता में नगर के चाचा नेहरु पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने आज ही के दिन 09 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नारा बुलंद कर देश में क्रान्ति की अलख जगाई थी। जिलमहामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने कहा कि गाँधी जी के इस नारे के बाद भारत के कोने कोने में भारत छोड़ो आंदोलन का नारा जन जन के बीच में गुंजने लगा और इसी क्रान्ति के कारण भारत वर्ष 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ और आज हम सभी आजादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलराम सोनी ने कहा कि इस क्रन्तिकारी अन्दोलन के दौरान देशभक्तों ने हँसते हँसते अपने प्राणों की बलि दे दी। आज हम सभी भाजपाजन पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वीर शहीदों को नमन् करते हुए उनसे प्रेणणा लेंगे।
इस मौके पर जिलामंत्री सन्तोष शुक्ल, नगर के उपाध्यक्ष पियुष तिवारी, महेश सोनी, धीरेन्द्र पांडेय, सत्यम सोनी, ध्रुवकान्त, अजय, भईया लाल, राहुल शर्मा, अनामिका राय, राजन, अंशु अग्रहरि, पुष्पा सिंह आदि मौजूद रहे।