नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों को अपने क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय होने और जनता के साथ सीधा संपर्क बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश दिया है।
दिल्ली में गुरुवार को यूपी के सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सांसदों को जो काम दिया गया है उसे वह पूरी तरह करें। पार्टी लगातार हर स्तर पर फीडबैक ले रही है। उन्होंने कहा कि सांसद अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं और लोगों के बीच जाएं। केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही उनका फीडबैक भी लें। उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी की जमीनी तैयारियां शुरू हो चुकी है। पार्टी की कोशिश है कि सांसद भी इसमें सक्रियता से आगे आएं, ताकि पार्टी जनता तक बेहतर ढंग से अपनी बात पहुंचा सके। उन्होंने टीकाकरण अभियान पर जोर देते हुए उन्होंने सांसदों से कहा कि वे सप्ताह में दो दिन टीकाकरण का केंद्र का दौरा करें और जनता को इसके लिए जागरूक करें।
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में उत्तर प्रदेश के पार्टी के दोनों सदनों के सांसदों संग दो दिन की बैठक पूरी हो गई है। गुरुवार को दूसरे दिन अवध, गोरखपुर और काशी क्षेत्र के लगभग 44 सांसदों ने हिस्सा लिया। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के पार्टी संगठन से जुड़े प्रमुख नेता मौजूद रहे। नड्डा ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद केंद्र और राज्य की योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए भी ज्यादा सक्रिय होना होगा। उन्हें खुद सप्ताह में दो बार टीकाकरण केंद्र का दौरा कर जानकारी लेनी चाहिए। साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी करना चाहिए।