मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा नेता पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास आघाडी ( बीवीए) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे। बीवीए कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया। हालांकि भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ठाकुर का दावा प्रचार का हथकंडा मात्र है। महा विकास आघाडी (एमवीए) अपनी हार को देखते हुए ये आरोप लगा रहा है। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए आज मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उधर, मीरा भयंदर-वसई विरार की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले श्रृंगी ने पुष्टि की कि कथित नकदी वितरण की घटना वाले होटल से जुड़ी घटनाओं के संबंध में तुलिंज पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने मुझे सूचित किया कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं। बीवीए विधायक ने आरोप लगाया कि जिस होटल में तावड़े ठहरे थे उसने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। होटल प्रशासन की तावड़े और भाजपा के साथ मिलीभगत प्रतीत होती है। उन्होंने हमारे अनुरोध के बाद ही सीसीटीवी चालू किया। तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे थे। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा, ‘भाजपा की योजना का अंत हो गया है। ठाकुर ने वह किया जो निर्वाचन आयोग को करना चाहिए था। निर्वाचन आयोग के अधिकारी हमारे बैग की तलाशी लेते हैं और हमारी जांच करते हैं, लेकिन भाजपा के इन लोगों पर ऐसी कोई जांच नहीं होती।’ पत्रकारों से बात करते हुए तावड़े ने कहा कि वह चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन देने के लिए नालासोपारा में थे, न कि पैसे बांटने के लिए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को चुनौती दी कि वे आरोपों को सही साबित करके दिखाएं। वहीं आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रवीण दरेकर ने कहा कि एमवीए पहले ही हार चुका है। इस चुनाव में उनकी हार तय है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर जो कर रहे हैं वह एक प्रचार पाने का हथकंडा मात्र है।