नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार के विकास में वीकेंड और वीक डेज के बीच का अंतर खत्म हो गया है। इससे पहले भी उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा था कि सरकार रोजगार खत्म कर रही है।
राहुल गांधी ने हिंदी ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार का विकास ऐसा है कि उसने रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया। जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार। इसके साथ उन्होंने एक अखबार की खबर भी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि चार हजार से ज्यादा छोटी फर्म जल्द बंद हो सकती हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दो दिन पहले भी रोजगार और बेरोजगारी के आंकडो को लेकर सरकार को घेरा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकडो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने देश का विकास करके एक आत्मनिर्भर अंधेर नगरी बना दी है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने को भी जुमला करार दिया था।
एक दिन पहले उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा था कि कांग्रेस ने पिछले सत्तर साल में जो कुछ बनाया था, वह सरकार ने सात साल में बेच दिया। एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया गया था, लेकिन पुलवामा हमले के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल तक नहीं पूछा गया।