देहरादून। अनीता रावत
भाजपा ने श्रीनगर के कमलेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बजा दिया है। श्रीनगर में हुई रैली को भाजपा ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे विधानसभा चुनाव में जीत का आधार मान लिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि रैली से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा इस बार 60 के पार सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
रामलीला मैदान में हुई जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा श्रीनगर में रैली में ऐसा हुजूम उमड़ा कि उन्होंने अभी तक ऐसा कार्यक्रम कहीं नहीं देखा। कहा इतना भव्य स्वागत करने के लिए वह श्रीनगर की जनता का हृदय से स्वागत करना चाहते हैं। कहा यहां की जनता ने रैली के माध्यम से डा. धन सिंह के साथ ही पूरी भाजपा को भी अपना आशीर्वाद दे दिया है। कहा भाजपा ने चुनावी बिगुल बजाने के लिए श्रीनगर जन आशीर्वाद रैली का शुभारंग किया। जिसका पूरे प्रदेश में बेहतर संदेश जाएगा। कहा इस बार 60 के पार नारे को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं श्रीनगर की धरती से जुड़ाव महसूस करता हूं। रैली के दौरान रास्ते में जिस प्रकार सड़कों पर खड़े होकर लोगों का हुजूम आशीर्वाद देने को उमड़ा उससे वह अभिभूत हैं। कहा मैं भावुक हो रहा हूं, इस प्रकार का कार्यक्रम अदभुत था। उन्होंने जनसभा में तपती धूप में बैठे लोगों से कहा कि इतनी गरमी में भी आप बैठें इसके लिए हम ऋणी हैं।