देहरादून। अनीता रावत।
प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 36 लोगों की मौत के बाद अब सरकार को सख्त कानून बनाने की तैयारी में हैं। इस कड़ी में प्रदेश सरकार जहरीली और अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई के लिए इसी सत्र में विधेयक ला रही है। इसमें नकली और जानलेवा शराब बेचने के आरोपियों को उम्र कैद का प्रावधान होगा। साथ ही जहरीली शराब से मौत जैसे मामलों के लिए आयोग का गठन भी किया जाएगा। इनके अलावा हाल में हुए मामलों की विस्तृत जांच के लिए पुलिस महा निरीक्षक गढ़वाल अजय रौतेला के नेतृत्व में 6 सदस्य एसआईटी का गठन भी किया गया है। विधानसभा परिषद में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार जिले में और पड़ोसी राज्य यूपी में हुई मौत पर सरकारों ने तत्काल कार्रवाई की है। लापरवाह अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त जांच दल भी बनाया है, जो इस मामले की तह तक जांच करेगी। कहा कि मौजूदा सत्र में विधेयक लाया जाएगा और अवैध शराब बेचने वालों खिलाफ सख्त प्रावधान होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।