नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में बिग बी के जन्मदिन पर काटा केक

उत्तराखंड लाइव देहरादून नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी। अनीता रावत
नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल शेरवुड कॉलेज में सोमवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रार्थना सभा आयोजित कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षक और कर्मचारियों ने केक काटकर हैप्पी बर्थडे बिग बी कहा।


फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर शेरवुड कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने कहा कि अमिताभ बच्चन स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा बच्चन की यादें विद्यालय से आज भी जुड़ी हुई हैं। इस बीच स्कूली बच्चों ने सभा आयोजित कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। प्रधानाचार्य संधू और कॉलेज के हेड ब्वॉय व हेड गर्ल ने केक काटकर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी। बच्चों ने कहा कि वह बच्चन के फैन हैं। अमिताभ बच्चन वर्ष 1957 से 1959 तक कॉलेज का हिस्सा रहे। उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही अभिनय की भी शुरुआत की थी। इस दौरान उन्हें दो बार बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके बाद हर साल विद्यालय में बिग बी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *