वाशिंगटन।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर हमला बोला है। ट्रंप ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कहा कि बाइडन न अफगान नीति को पूरी तरह असफल कर दिया।
अफगानिस्तान के तालिबान पर कब्जे के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तंज कसा है। ट्रंप ने ताजा हालात के लिए मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को दोषी ठहराया है। साथ पूछा है, क्या आप मुझे मिस कर रहे हैं? अपने इस बयान के जरिए ट्रंप ने यह कहने की कोशिश की है, अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो अफगानिस्तान के हालात ऐसे नहीं होते। उन्होंने कहा कि तालिबान अब अमेरिका या अमेरिका की शक्ति से नहीं डरता है या उसका सम्मान नहीं करता। कितनी शर्म की बात होगी, जब तालिबान काबुल में अमेरिकी दूतावास पर झंडा फहराएगा। यह कमजोरी, अक्षमता और रणनीतिक रूप से असंगत फैसलों के कारण मिली एक पूर्ण विफलता है। उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन हमारी अफगानिस्तान पर बनाई गई योजना पर अमल करने के बजाय वहां से भाग लिया। हमने ऐसी योजना बनाई थी, जिसमें हमारे लोग, संपत्ति और दूतावास पूरी तरह सुरक्षित रहते। हमने अपनी वापसी की ऐसी योजना बनाई थी, जिसमें आइएसआइएस जैसे संगठन भी कभी वापस नहीं लौटते।