दुनिया के शीर्ष शिक्षा संस्थानों में बीएचयू भी

अंतरराष्ट्रीय

लंदन। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर विश्वस्तरीय बनाने के सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के प्रयास रंग ला रहे हैं। इसकी तसदीक ‘ टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमिक्स-2019’ रैंकिंग है। इस वर्ष जारी 450 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सूची में 49 भारतीय संस्थान स्थान बनाने में सफल हुए हैं। इस सूची में जहां आईआईटी कानपुर को 46 वां स्थान मिला है वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय को 134 वां स्थान मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार टाइम्स हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमिक्स-2019 की सूची में चीनी संस्थानों का दबदबा है। शीर्ष पांच विश्व विद्यालयों में से चार पर चीनी विश्वविद्यालय काबिज हैं। शिंहुआ यूनिवर्सिटी इस बार शीर्ष पर रहा, यह मुकाम उसने पीकिंग यूनिवर्सिटी को पछाड़ कर हासिल किया है। सूची में 14 वें स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस है। वहीं 27वां स्थान आईआईटी बंबई को मिला है। आईआईटी कानपुर को 46वां, आईआईटी खड़गपुर को 55वां , आईआईटी दिल्ली को 66 वां, आईआईटी मद्रास को 75वां ,सावित्री भाई फुले विश्वविद्यालय को 93 वां स्थान मिला है। वहीं 134 वें स्थान पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 25 संस्थानों ने शीर्ष 200 संस्थानों में जगह बनाई है। जबकि पिछले साल मात्र 17 संस्थानों को मिला था मुकाम। बताया जा रहा है कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद संस्थानों का चुनाव हुआ है। 1,250 संस्थानों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उनकी रैंकिंग बनाई गई है। 450 शिक्षण संस्थाओं की इस बार रैंकिंग जारी की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *