हल्द्वानी। अनीता रावत
पहाड़ की लाइफ लाइन माने जाने वाली रानीबाग (काठगोदाम)-भीमताल मोटर मार्ग 16 अक्तूबर से अगले दस दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इन दस दिनों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक दो पहिया, चौपहिया भी नहीं आ-जा सकेंगे। मंगलवार को इस संबंध में डीएम नैनीताल धीराज गब्र्याल ने आदेश जारी कर दिये हैं।
रानीबाग-भीमताल सड़क मार्ग पर रानीबाग में पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस रूट पर बड़े वाहन पहले से ही बंद हैं। अब जिला प्रशास ने 16 से 25 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए भी यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने बताया सुबह 10 बजे से पहले और शाम पांच बजे के बाद पूर्व की तरह व्यवस्था रहेगी। इस अवधि में कुमाऊं की ओर जाने वाले वाहनों को वाया ज्योलीकोट होते हुए भेजा जाएगा। डीएम धीराज गब्र्याल ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये हैं कि यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोनिवि विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित वर्दी में तैनात किए जाएं। ताकि वाहन चालकों व यात्रियों को सही जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया जाए। रेडियमयुक्त नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक रानीबाग, भवाली, खुटानी एवं अन्य जरूरी आवश्यक स्थानों पर स्थापित किए जाएं।