हल्द्वानी। अर्पणा पांडेय
भागीरथ टीम की ओर से जनसेवा के कार्य जारी हैं। मंगलवार को भी टीम के सदस्यों ने हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में कई स्थानों पर गरीबों में राशन बांटे। राशन वितरण में जिला प्रशासन के साथ ही सिडकुल थाने के पुलिसकर्मियों ने काफी सहयोग किया।
टीम के सदस्य गौरव ओझा ने बताया कि मंगलवार को भगीरथ टीम ने जनता रसोई की ओर से सिडकुल थाने के अन्तर्गत राजा बिस्कुट चौक और भेल थाने के अन्तर्गत भेल बैरियर , भाईचारा चेक पोस्ट व बहादराबाद काली के मंदिर के पास और प्रशासन की ओर से मिली सूचना पर राशन का वितरण किया। इस कार्य मे सभी गंगा सेवीयो हितेश चौहान, शिवम चौहान, बृजेश चौहान, आशु चौहान, अतुल चौहान, गौरव ओझा, विनोद कुमार, संतोष शाहू, ओमशरण गुप्ता और शुभम चौहान ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गरीब और जरूरतमंदों में भोजन वितरित किया।
गौरव ओझा ने बताया कि हरिद्वार में भगीरथ टीम की ओर से जनता रसोई का अयोजन किया जा रहा है। यहा बनने वाले भोजन से सिडकुल थाना क्षेत्र के कई इलाकों में गरीबों को भोजन कराया जा रहा है। सोमवार को भी राजा बिस्कुट चौक, डेंसो चौक, शिवालिक नगर चौक, भेज बैरियर नं.-6 और बहादराबाद काली के मंदिर के पास गरीबों को भोजन कराया गया। टीम में शामिल गौरव ओझा ने बताया कि इस सेवा के कार्य से खुद को भी संतुष्टि मिलती है। साथ ही इस कार्य में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस टीम के आयोजक शेखर पालिवाल जी का इस कार्य में विशेष सहयोग रहा है।