अनीता रावत
पौड़ी। ब्लॉक क्षेत्र के बीरोंखाल बाजार स्थित मंदिर में 90,000 की धनराशि से सौंदर्यीकरण का कार्य होना था, लेकिन मंदिर परिसर में ना तो फर्श सही बना और ना ही पौधे आदि रोपकर सौंदर्यीकरण किया गया।
फर्श में जगह-जगह दरारें पड़ने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। इस संबंध में वीरेंद्र सिंह रावत, गिरीश रावत, धीरज पाल सिंह, दलीप सिंह रावत, मनोहर सिंह, सोनू सोहन सिंह आदि ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर और मंदिर के सौंदर्यीकरण के नाम पर गड़बड़ी की गई है।
उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जांच कर कार्य करने वाले ठेकेदारों और उसके मजदूरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा यदि मामले में सही से जांच नहीं की गई थी वह आंदोलन को बाध्य होंगे।