पौड़ी/देहरादून। अनीता रावत
थलीसैंण ब्लाक के सिरतोली गांव में भालू ने हमला कर महिला को घायल कर दिया। महिला का उपचार जिला चिकित्सालय पौड़ी में चल रहा है। वहीं परिजनों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है। सिरतोली गांव की गणेश देवी अन्य महिलाओं के साथ मंगलवार शाम जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। इसी समय अचानक भालू ने गणेशी देवी पर हमला कर दिया। भालू के हमले पर गणेशी देवी ने शोर मचाया। इसके बाद अन्य महिलाओं ने भी शोर मचाना शुरु कर दिया, जिस पर भालू भाग गया। घायल गणेशी देवी को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी थलीसैंण में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गणेशी देवी को जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में घायल महिला का उपचार चल रहा है। डाक्टरों ने गणेशी देवी की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी रश्मि ध्यानी व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस राणा ने बताया कि गणेशी देवी की स्थिति अब खतरे से बाहर है।