नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश टीम ने 49वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उसने रविवार को फाइनल में दिल्ली को 56-49 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस वर्ग में पिछले साल इस टीम नें रजत पदक जीता था। प्रतियोगता में उत्तर प्रदेश की टीम ने सभी मैच जीते। मैच शुरू से बहुत रोमांचक रहा। यूपी टीम ने शुरू से ही लीड बना ली थी। चौथे क्वार्टर में दिल्ली ने वापसी का प्रयास कर लीड को कम किया। खिताबी मुकाबले में जतिन ने 18 और वंश शर्मा ने 15 अंक बनाकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जतिन शर्मा को टूर्नामेंट का मोस्ट ‘वैल्युएबल प्लेयर’ घोषित किया गया। पूल बी में मौजूद यूपी की टीम तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र को हराकर पूल में शीर्ष पर रही। फिर क्वार्टर फाइनल में यूपी ने राजस्थान को और सेमीफाइनल में तमिलनाडु को शिकस्त दी।