लखनऊ। टीएलआई
ऑपरेशन कायाकल्प से यूपी के स्कूलों की स्थिति बदल रही है। इस योजना के तहत बरेली, इटावा समेत कई जिलों ने स्कूलों की सूरत संवर गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऑपरेशन कायाकल्प की योजना से बेसिक शिक्षा के स्कूलों की हालत बदल गई है। इस वर्ष विभाग ने स्कूलों की रैंकिंग केवल ऑपरेशन कायाकल्प के आधार पर की है। 2020 में जहां केवल 842 स्कूल ही फाइव स्टार थे, अब बढ़ कर 7092 हो गए हैं। प्रदेश में 1,32,675 स्कूल हैं।
इस वर्ष की रैंकिंग में टू स्टार व वन स्टार की श्रेणियों में कमी आई है। वहीं फोर स्टार की श्रेणी में 4393 से बढ़कर 28817 स्कूल हो गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक अनामिका सिंह ने स्कूलों की रैंकिंग जारी कर दी है। चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण बीते शैक्षिक सत्र में स्कूल नहीं खुल पाए और इस वर्ष स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट नहीं हुआ, लिहाजा केवल ऑपरेशन कायाकल्प के 18 मानकों को ही आधार बनाया गया है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों की रैंकिंग मिशन प्रेरणा व ऑपरेशन कायाकल्प के आधार पर करने का फैसला लिया था।