बरेली की युवती 16 सालों से खा रही थी बाल, पेट से निकला दो किग्रा का गुच्छा

राष्ट्रीय

नई दिल्ली। बरेली के एक युवती 16 सालों से अपना ही बाल खा रही थी। जब उसके पेट की सर्जरी हुई तो बालों को दो किलो का एक बड़ा गुच्छा निकला। सर्जरी के बाद युवती की स्थिति सामान्य हो गई है।
मिट्टी, चॉक, रेत तक को खाने की लत का सुना होगा लेकिन एक युवती को बाल खाने की लत थी। वह लगातार 16 साल से अपने ही बाल गुपचुप तरीके से खा रही थी। यह उसे हजम नहीं हुआ। जब उसके पेट में परेशानी शुरू हुई तब उसने डॉक्टर से दिखाया। पेट की सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने उसकी आंत से दो किलोग्राम बालों का बड़ा गुच्छा निकाला। यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश की बरेली का है। युवती एक दुर्लभ मनोविकार से पीड़ित थी। वह 16 सालों से लगातार बाल खा रही थी। पेट में बाल इतना भर गया कि यह आंत तक पहुंच गया था। इसके कारण वह कोई ठोस खाद्य पदार्थ ले नहीं पा रही थी और पेय पदार्थों की उल्टी कर देती थी। जब वह डॉक्टर के पास पहुंची तब 20 सितंबर को सीटी स्कैन में पता चला कि महिला के पेट में बालों का बड़ा सा गुच्छा है। मेडिकल भाषा में इसे ‘ट्राइकोबेजोआर’ कहा जाता है। हिन्दुस्तान टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, सर्जरी करने वाले डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया, ‘ट्राइकोफेगिया एक जटिल मनोविकार है। इससे ग्रस्त लोग बार-बार अपने ही बालों को खाते हैं।’ युवती करीब पांच सालों से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी। कई डॉक्टरों के चक्कर काटे लेकिन वास्तविक कारण का पता नहीं चल पा रहा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *