वाराणसी। आशीष राय
द बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बार एसोसिएशन के महामंत्री निपेंद्र प्रताप सिंह (नन्हे)महामंत्री पद के लिए इस बार भी मैदान में हैं। अधिवक्ताओं के सामने शनिवार को महामंत्री निपेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में खुलकर बात की। साथ ही यह समझाने में भी कामयाब रहे आखिर इस बार भी महामंत्री पद के लिए निपेंद्र प्रताप सिंह क्यों जरूरी हैं।
द बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी और वर्तमान महामंत्री निपेंद्र प्रताप सिंह (नन्हे) ने अधिवक्ताओं के साथ शनिवार को बैठक की। उन्होंने बताया कि कई ऐसे प्रयास करने की जरूरत है जो वकीलों के हित में है। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों की ओर से वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार रोकने, एवीएक्ट में मनामने ढंग से जुर्माना और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास उन्होंने इस कार्यकाल में किया है और इस बार मौका मिलने पर इसपर अंकुश लग जाए यह सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंग।
इतना ही नहीं उन्होंने युवा अधिवक्ताओं के विकास और उनकी मेधा को बढ़ाने के लिए पुस्तकालय योजना के प्रयास की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अच्छी किताबों की व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने दावा किया कि अधिवक्ताओं के हित में जब भी संघर्ष की जरूरत पड़ेगी वह आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को मिलने वाली सहायता राशि और सुविधाओं को और बेहतर करने की योजना पर भी वह कार्य करेंगे।