सेंट विंसेंट। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शमीम हुसैन (नाबाद 35) और महेदी हसन मिराज (26) रन की पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 मैच में वेंस्टइंडीज को 27 रन से शिकस्त दे दी। इस जीत से बांग्लादेश ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में 102 रनों पर ढेर हो गई। रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। अकील हुसैन ने (31) और जॉनसन चार्ल्स ने (14) रन बनाए। विंडीज के शेष आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के लिए तसकीन अहमद ने तीन विकेट लिए। महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन को दो-दो विकेट मिले। हसन महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।