पटना। राजेन्द्र तिवारी
तेजस्वी यादव सोमवार को राजद विधायक दल की बैठक के बाद अपना सरकारी बंगला छोड़ देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तेजस्वी यादव को 5, देशरत्न मार्ग स्थित अपना सरकारी आवास छोड़ना है। यह आवास उन्हें उपमुख्यमंत्री की हैसियत से मिला था। तब वे तत्कालीन नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद वे उपमुख्यमंत्री नहीं रहे तो उन्हें पोलो रोड स्थित बंगला आवंटित कर दिया गया। उसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रह रहे थे। मोदी को ही 5, देशरत्न मार्ग का यह बंगला दिया गया है। राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सोमवार की रात राजद विधायक दल की बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर होगी। इसमें सदन के अंदर सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते राजद सदन में सरकारी की हर कमियों को उजागर करेगा। सत्ता पक्ष को किसी सूरत में विपक्ष की आवाज दबाने नहीं दिया जाएगा। हम हर स्तर पर सरकार को घेरेंगे। बैठक शाम चार बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का बंगला खाली कर दिया जाएगा।