सीवान. राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के दूर के रिश्ते के भतीजे मोहम्मद यूसुफ की शुक्रवार रात यहां गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के दक्षिण टोला मोहल्ला की है। यूसुफ शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर का ही रहने वाला था। एसपी नवीन चन्द्र झा के मुताबिक, युसूफ को सीने में गोली मारी गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि युसूफ कैफे चलाता था। साथ ही वह जमीन का कारोबार भी करता था। पुलिस ने शक जताया कि हत्यारोपी यूसुफ की जान-पहचान के हैं। क्योंकि, पूछताछ में यह पता चला है कि शुक्रवार की रात यूसुफ अपनी कॉफी शॉप पर बैठा था। तभी किसी ने उसे फोन कर बुलाया था और वहीं उसकी हत्या कर दी गई। यूसुफ का भाई शुकरुल्ला दुबई में रहता है। अभी तक परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। शहाबुद्दीन को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का खास माना जाता है। 9 दिसंबर 2015 को हत्या के एक मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन करावास की सजा सुनाई थी। शहाबुद्दीन के खिलाफ हत्या और अपहरण के 63 मामले दर्ज हैं।