लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। वहीं योगी राज में कानून व्यवस्था में हुए सुधार को भी खूब सराहा। कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्षों तक सपा-बसपा और बसपा-सपा का खेल चलता रहा। सपा-बसपा के कुशासन ने प्रदेश को बर्बाद कर के रख दिया था। हम सबने देखा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों खासकर कैराना से किस तरह लोग पलायन को विवश थे लेकिन योगी जी के शासन में आज उत्तर प्रदेश में पलायन कराने वालों का पलायन हो चुका है। सपा-बसपा के शासन के समय उत्तर प्रदेश के हर जिले में दो-तीन बाहुबली होते थे लेकिन आज सभी जिले बाहुबली और माफिया से मुक्ति पा चुके हैं। अब दूरबीन लेकर देखने पर भी कोई बाहुबली नजर नहीं आता।
सपा-बसपा के शासन में छात्राएं असुरक्षित थीं, आज उन्हें हर जगह सुरक्षा का भाव है।
यह परिवर्तन केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय पहुंचाने का कार्य किया है, हर गरीब को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया है। शाह ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का ऋणी हूं। मोदी जी दोनों बार प्रदेश की जनता के आशीर्वाद और स्नेह से पूर्ण बहुमत से चुनाव जीते हैं। उन्होंने प्रदेश के लिए तीन गुना काम किया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कल्पना नहीं थी कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो पाएगा। अखिलेश यादव एंड कंपनी तो हम पर ताने मारा करते थे कि ‘मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे’ लेकिन प्रधानमंत्री जी ने अपने कर-कमलों से मंदिर की नींव भी डाल दी है लेकिन अखिलेश तो इसमें पांच हजार की सहयोग राशि देने से भी चूक गए। शाह ने कहा कि अखिलेश यादव, ये आपकी पार्टी की ही सरकार थी जिसने निर्दोष रामभक्तों का लहू बहाया था। ये फर्क है आपकी परिवारवादी व जातिवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच में। इसी तरह धारा-370 खत्म होने की भी किसी ने कल्पना नहीं की थी लेकिन प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति के बल पर हमने यह भी संभव कर दिखाया।