देहरादून। अनीता रावत
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दूसरे दिन भी वाहनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। बारिश के चलते गुरुवार को भी विभिन्न स्थानों पर मलबा गिरने से लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ीं। शुक्रवार को मार्ग खुलने की उम्मीद है। श्रीनगर हाईवे बाधित होने से गुरुवार को भी नरेन्द्रनगर-खाड़ी होकर वाहन श्रीनगर भेजे गये। वहीं ऋषिकेश के पास तेज बारिश से नीलकंठ मार्ग भूस्खलन के चलते बीती बुधवार शाम 6 बजे बाधित हो गया। इससे मार्ग पर चलने वाले वाहन फंस गये। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मलबा हटाने पर यातायात सामान्य हो पाया।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी-देवप्रयाग के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है। भारी बोल्डर पहाड़ से हाईवे पर गिर रहे हैं। इससे कई स्थानों पर हाईवे संकरा भी हो गया है। एनएच अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन मशीनें मलबा हटाने के लिये लगाई है। लेकिन बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से दिक्कत आ रही है। हाईवे पर व्यासी, शिवपुरी में भी दिनभर कई बार मलबा गिरा। लेकिन तोताघाटी-देवप्रयाग के बीच बोल्डर गिरने से हाईवे पर यातायात पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है। गुरुवार को भी ऋषिकेश से ही वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। वाहन नरेन्द्रनगर, खाडी-देवप्रयाग होकर श्रीनगर गए। इसके चलते यात्रियों को ज्यादा दूरी और अधिक किराया देना पड़ रहा है। एनएच के सहायक अभियंता एनके द्विवेदी ने बताया कि बारिश के चलते ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर तोताघाटी, व्यासी और शिवपुरी में मलबा गिर रहा है। लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। शुक्रवार सुबह तक ही हाईवे पर वाहनों का संचालन शुरू हो पाएगा। सीओ नरेन्द्रनगर रविन्द्र चमोली ने बताया कि श्रीनगर मार्ग बंद होने पर बीती बुधवार से ही वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। हल्के वाहन नरेन्द्रनगर-खाडी होकर श्रीनगर भेजे जा रहे हैं। जबकि भारी वाहन नरेन्द्रनगर-चंबा-टिहरी रूट से श्रीनगर भेजे जा रहे हैं।