बैडमिंटन ओलंपिक : सात्विक-चिराग ने पहले मैच में रहे विजयी

स्पोर्ट्स

टोक्यो।
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने पहले ओलंपिक और पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने चीनी ताइपे के यांग ली और चि लिन वांग को पहले ही युगल मैच में हरा दिया। दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी चिराग-सात्विक ने तीसरी वरीयत ली और वांग को 21-16, 16-21, 27-25 से हराया। इस साल चिराग और सात्विक ने योनेक्स थाईलैंड ओपन, टोयोटा थाईलैंड ओपन और विश्व टूर फाइनल्स जीते थे। सात्विक और चिराग ने अपने प्रतिद्वंद्वियों का बराबरी से सामना करके एक घंटे छह मिनट में जीत दर्ज की। ब्रेक तक उन्होंने 11-7 की बढ़त बना ली थी जो बरकरार रखते हुए पहला गेम जीता। दूसरे गेम में ली और वांग ने वापसी की। तीसरे गेम में मुकाबला बराबरी का था और भारतीयों ने तनाव पर काबू पाते हुए जीत अपने नाम की। उधर पुरुष एकल वर्ग में हालांकि भारत के बी साई प्रणीत ओलंपिक में पदार्पण करने के साथ पहले ही मैच में इस्राइल के निचली रैंकिंग वाले मीशा जिल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए। विश्व चैंपियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता और 15वीं रैंकिंग वाले प्रणीत को 47वीं रैंकिंग वाले मीशा ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया। प्रणीत का सामना अब दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी नीदरलैंड के मार्क काजोउ से होगा। पहले गेम में प्रणीत ने 8-4 की बढ़त बनाई लेकिन जिल्बरमैन ने पांच अंक सीधे लेकर पासा पलट दिया। फिर जिल्बरमैन ने 15-13 की बढ़त बनाई। इसके बाद प्रणीत वापसी नहीं कर पाए। दूसरे गेम में जिल्बरमैन ने आठ मैच प्वाइंट के साथ स्मैश लगाकर पहला मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *