सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल के अमर्यादित बोल के वायरल वीडियों को लेकर सवर्णों में उबाल देखा गया। बुधवार को भी सवर्ण समाज के लोगों ने सांसद पकौड़ी लाल के कैंप कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले सांसद को बर्खास्त किए जाने की मांग की। 21 अक्टूबर को कलक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी।
राबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ीलाल कोल का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद सर्वसमाज में उनके प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी एफआईआर दर्ज ना होने से नाराज टीम 50 संगठन के युवाओं के नेतृत्व में विभन्न संगठनों ने बुधवार को सांसद के कैंप कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की तथा सांसद को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं ज्ञापन सांसद के कैंप कार्यालय की दीवार पर चस्पा कर दिया। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने सार्वजनिक मंच से माफी मांगने तथा पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए वीडियो में दिए गए बयान की जांच कराने की मांग भी की। इसके बाद उन्होंने राबर्ट्सगंज दंडईत बाबा मंदिर परिसर में बैठक कर सांसद के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान टीम 50 संगठन के नीतीश चतुर्वेदी व अनुराग पाण्डेय ने कहा कि सांसद का बयान निंदनीय तथा समाज को बांटने वाला है। बंद कमरे से माफी मांग लेने से लोग मानने वाले नहीं हैं। जब तक वो खुद सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर इस्तीफा नही दे देते आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने 21 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट का घेराव किए जाने का निर्णय भी लिया। पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के गिरीश पाण्डेय ने सांसद का विवादित विडियो ट्वीटर पर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को टैग करते हुए सांसद को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं सांसद के बयान की निंदा करते हुए करणी सेना, शिवसेना सहित तमाम और संगठन के लोगों ने सांसद के कैंप कार्यालय का घेराव किया। इस मौके पर आलोक चतुर्वेदी, राहुल दूबे, मयंक, प्रदीप पाण्डेय, गोलू, आलोक पाण्डेय, मुकेश चतुर्वेदी, सुनील तिवारी, आनंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।