देहरादून।अनीता रावत
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के क्यूंजा घाटी के किंझाणी गांव निवासी महिला ने कार में शिशु को जन्म दिया। बताया जाता है कि महिला को प्रसव पीड़ा हुई और परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी लेकिन 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने महिला को चंद्रनगर तक लाने के लिए कहा। कहा कि वह महिला को चंद्रनगर से अस्पताल लेकर जाएंगे। परिजन गर्भवती को लेकर सुबह 07 बजे पहुंच गए थे लेकिन 10:00 बजे तक कोई वाहन नहीं आया। इसके बाद कंट्रोल रूम से बताया गया कि गाड़ियां खराब हो रखी है इसलिए वह 108 एंबुलेंस नहीं भेज पाएंगे। इसके बाद परिजन गर्भवती को डेढ़ किलोमीटर तक कुर्सी पर बैठा कर लाए और इसके बाद एक कार बुक कर वह उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन क्यूंजा भिवारी के पास गर्भवती ने कार में शिशु को जन्म दे दिया। इसके बाद महिला के गांव से उसकी ननद और अन्य महिलाएं मौके पर पहुंची और परिजनों ने बाद में जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इधर सीएमओ ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराई जाएगी।