अजरबैजान ने रूस के लिए और उड़ानें निलंबित कीं

अंतरराष्ट्रीय

बाकू। अजरबैजान की विमानन कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रूस के लिए कई उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इस दुर्घटना के लिए कई विशेषज्ञों ने रूसी वायुसेना को जिम्मेदार ठहराया है।
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 बुधवार को बाकू से उत्तरी काकेशस में रूसी शहर ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था। इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जांच जारी है। अजरबैजान के एक सांसद ने इस हादसे के लिए मास्को को दोषी ठहराया। रसीम मुसाबेकोव ने गुरुवार को बताया कि विमान पर तब हमला किया गया जब वह ग्रोजनी के ऊपर आसमान में था। उन्होंने रूस से आधिकारिक माफी मांगने का आग्रह किया। उधर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाना जांचकर्ताओं पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *