नई दिल्ली। नीलू सिंह
अयोध्या शहर जल्द ही देश के हवाई नक्शे में शामिल हो जाएगा। वहां के फैजाबाद हवाई अड्डे से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे के बीच उड़ान शुरू होगी। इसके अलावा, आगरा भी देश के आठ शहरों एवं गाजीपुर देश के दो महानगरों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को 235 नए हवाई मार्गों पर उड़ानों को मंजूरी दी, जिनमें छह पानी में स्थित हवाई अड्डे भी शामिल हैं। क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तीसरे चरण में इन्हें मंजूरी मिली है। उड़ान-3 में फैजाबाद हवाई अड्डे से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे के बीच उड़ान सेवा को स्वीकृति प्रदान की गई है।
हिंडन से फैजाबाद के अलावा शिमला, कलबुर्गी और जामनगर के लिए भी हवाई सेवा शुरू होगी। यूपी के ही गाजीपुर जिले से दिल्ली और कोलकाता की उड़ान की जिम्मेदारी स्पाइसजेट एयरलाइन को दी गई है। ताज महल के शहर आगरा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, इंदौर, भोपाल, वाराणसी और जैसलमेर के लिए उड़ानों को उड़ान-3 के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है।
नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘उड़ान-3’ के नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि इन मार्गों के शुरू होने के बाद देश की हवाई सेवा में 69.30 लाख सीटों का इजाफा होगा। इनमें से एक लाख से अधिक सीटें सीप्लेन के जरिए जुड़ेंगी। इन मार्गों पर परिचालन का अधिकार पाने वाली कंपनियों में स्पाइसजेट, इंडिगो, जेट एयरवेज, एयर इंडिया की अनुषंगी अलायंस और टर्बो एविएशन शामिल हैं। सीप्लेन के संचालन की अनुमति स्पाइसजेट और टर्बो एविएशन को मिली है।
उड़ान योजना के तहत पानी में स्थित छह एयरोड्रम को जोड़ा जाएगा। इसमें ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ भी शामिल है। दर्शक सूरत और अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से सी-प्लेन के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए उड़ान भर सकेंगे। दर्शक विमान से ही सरदार पटेल की विशालकाय प्रतिमा का नजारा देख सकेंगे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा गुवाहाटी रिवर फ्रंट, नागार्जुन सागर, साबरमती रिवर फ्रंट, शत्रुंजय बांध और उमरांगसो संरक्षित क्षेत्र में सी-प्लेन की सेवा शुरू की जाएगी।