नई दिल्ली | नीलू सिंह
देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अयोध्या के रामजन्म भूमि विवाद के लिए नई पीठ गठित कर दी है। इस पीठ में सुप्रीम कोर्ट में एक मात्र मुस्लिम जज को रखा गया है।
अब मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोब्डे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़,जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर की पीठ 29 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करेगी। नई पीठ में जस्टिस यूयू ललित की जगह जस्टिस एसए नजीर तथा जस्टिस एनवी रमणा की जगह जस्टिस अशोक भूषण को रखा गया है। ये दोनों जज इससे पूर्व गत वर्ष तक तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के साथ इस मामले में को सुन रहे थे। लेकिन इसके बाद मुख्य न्यायाधीश गोगोई ने इस मामले में जस्टिस यूयू ललित को शामिल कर पांच सदस्यीय संविधान पीठ (मुख्य जस्टिस एसए बोब्ड़े, जस्टिस एनवी रमणा,जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़) का गठन कर दिया।
लेकिन मुस्लिम पक्ष ने 10 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई पर जस्टिस ललित के बेंच में होने पर आपत्ति की, जिसके बाद बेंच से वह हट गए और नई बेंच बनानी पड़ी।