एम्स में भी आयुष्मान भारत की सुविधा

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयुष्मान भारत योजना विभाग की ओर से ओरिएंटेशन प्रोग्राम ऑन इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ आयुष्मान भारत योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाने से लेकर इलाज करने तक की जानकारी एम्स के जूनियर रेजिडेंट्स जेआर को दी गई। एम्स के मेडिकल एजुकेशन सेल में आयुष्मान भारत योजना विभाग की ओर से जूनियर रेजिडेंट्स के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के कनिष्ठ चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गतवर्ष 23 सितंबर-2018 को झारखंड में की गई थी और इसी तिथि से यह योजना एम्स ऋषिकेश में संचालित की जा रही है। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि उत्तर भारत में संचालित सभी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एम्स ऋषिकेश में यह योजना सबसे बेहतर ढंग से की जा रही है और इस योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संस्थान को भेजे गए पत्र के माध्यम से भी सराहना की गई है।
गौरतलब है कि बीते 11 जून को भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. इंदू भूषण की ओर से एम्स ऋषिकेश को भेजे गए प्रशंसा पत्र में उल्लेख ​किया गया है कि संस्थान में निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना का बेहतरीन तरीके से सफल संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला में आयुष्मान भारत योजना विभाग के प्रतिनिधियों अंशिका मिश्रा और लोकेंद्र बिष्ट ने रेजिडेंट्स चिकित्सकों को प्रजेंटेशन के माध्यम से योजना के अंतर्गत मरीज को भर्ती करने से लेकर उपचार के पश्चात डिस्चार्ज करने तक की प्रक्रिया से अवगत कराया। बताया कि साथ ही उन्हें योजना का लाभ रोगियों तक सुगम तरीके से पहुंचाने में सहायता संबंधी जानकारी दी। कार्यशाला में प्रजेंटेशन के माध्यम से चिकित्सकों को बताया गया कि रोगियों को अस्पताल में योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी और पेसेंट के रजिस्ट्रेशन के समय आयुष्मान मित्रों को किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उनसे जुड़ी जानकारी भी दी, जिससे योजना के लाभ के पंजीयन में रोगियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही उन्हें यह भी बताया कि मरीज के डिस्चार्ज के समय संबंधित विभाग द्वारा आयुष्मान मित्र व योजना के काउंटर पर किन दस्तावेजों को उपलब्ध कराना है जिससे उसे डिस्चार्ज करने में आयुष्मान मित्रों व डिस्चार्ज होने वाले रोगी व उसके सहयोगियों को दिक्कतें नहीं आएं। योजना के प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों के जूनियर रेजिडेंट डाक्टर्स को योजना के तहत अलग अलग विभागों में दिए गए पैकेज संबंधी जानकारियां भी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला में स्त्री रोग विभाग,हेमोटोलॉजी,मेडिकल ओंकोलॉजी,डेंटिस्ट्री, ओप्थोमोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी विभाग के अंकिता यादव, मीनाक्षी, मनोज कुमार सिंह, निधि शर्मा आदि चिकित्सकों के अलावा आयुष्मान मित्र ज्योति सेमवाल, रिंकी चौहान, रीना पाठक, याश्वी अरोड़ा आदि ने प्र​तिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *