मेलबर्न।
ऑस्ट्रेलियाई-भारतीय फिल्म ‘ए ब्राइड ऑफ अरावन’ ने लोगों से फंड एकत्रित करने के प्लेटफॉर्म ‘किकस्टार्टर’ पर 7,000 डॉलर से अधिक की राशि जुटा ली है।
फंडिंग पूरी होने के बाद फिल्म की अगले महीने वार्षिक अरावन उत्सव के दौरान पुडुचेरी में शूटिंग शुरू की जाएगी। इसके निर्देशक लेस्ली ब्रैंगन और यात्रा श्रीवासन हैं। एबीसी और एसबीएस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पटकथा लेखक जॉन ओब्रायन इस लघु प्रेम कहानी के सह लेखक है। इस फिल्म में तमिल अभिनेता वीनू कार्तिक हैं। यह फिल्म तमिल युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगी, जिसमें वे अपनी आधुनिक आकांक्षाओं को पूरा करने के रास्ते तलाश सकते हैं। ब्रैंगन ने कहा कि हमने स्थानीय ट्रांसजेंडर लोगों से बात की है और उनमें से कई फिल्म में भूमिकाएं निभाने के लिए राजी हो गए हैं।