एडिलेड। मिचेल मार्श की चोटों की परेशानी से 30 साल के ब्यू वेबस्टर को टेस्ट पदार्पण का मौका मिलना लगभग तय नजर आ रहा है। अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल मार्श के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जा सकता है। फॉक्स क्रिकेट के अनुसार वेबस्टर को 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले टेस्ट मैच में हार के बाद कहा था, वह (मार्श) ब्रिटेन के दौरे के बाद ही कुछ परेशानियों से जूझ रहा है। इस मैच में भी वह थोड़ा परेशान था। उसके पास पूरी तरह से फिट होने के लिए 10 दिन का समय है। हम उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। यदि मार्श दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक नहीं होते हैं, तो वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है। दस साल से क्रिकेट के मैदान में जलवा बिखेर रहे वेबस्टर ने हाल में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के चार दिवसीय मुकाबले में 72.50 की औसत से 145 रन बनाने के साथ ही सात विकेट भी झटके थे। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। हालांकि इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव करने की संभावना नहीं है। मेजबान टीम ने अभी अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है।