अर्पणा पांडेय
ऑस्ट्रेलिया के ताल उत्पादकों की नजर भारतीय दाल बाजार पर है। एक अनुमान के मुताबिक भारत में इस साल दाल का घरेलू भंडार घटने की उम्मीद है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दाल उत्पादकों को भारतीय बाजार से काफी उम्मीदें हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भारत में दाल का घरेलू भंडार इस साल के अंत तक घटकर काफी कम हो सकता है जिससे ऑस्ट्रेलिया को इससे उत्पन्न अवसर को भुनाने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के दाल उत्पादकों के संगठन के एक अधिकारी ने यह अनुमान व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि भारत ने घरेलू उत्पादकों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से 2017 में छोले तथा मसूर के आयात पर कई तरह का शुल्क लगाया था। एक खबर में पल्स ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक गोडार्ड के हवाले से कहा गया, उनका (भारत का) भंडार समाप्त हो रहा है। जब हम अपने फसल सत्र के अंत के करीब पहुंचेंगे, भारत अपनी आपूर्ति को बनाये रखने के लिये फिर से बाजार में आएगा और हमें उम्मीद है कि उस अवसर में ऑस्ट्रेलिया भी एक भागीदार होगा।